भारत में सभी लोग Kaun Banega Crorepati शो को सभी राज्यों में देखते हे। यह शो साल २००० से शुरू हुआ था और उसकी लोकप्रियता २०२३ तक बरक़रार हे। इस शो को सर Amitabh Baccahan के अलावा अन्य बड़े हस्तियों ने होस्ट किया लेकिन सर Amitabh Baccahan के आलावा किसी भी अन्य होस्ट को यह शो उनके इतना लोकप्रिए नहीं बनाया। आज हम जान लेते हे की साल २०२३ के Kaun Banega Crorepati आखिरी एपिसोड में क्या क्या हुआ और कुछ इससे जुडीअन्य बाते।
इस आखिरी एपिसोड में सर Amitabh Bacchan के साथ मौजूद सभी दर्शक और उन्हें देखने वाले सभी भारत की जनता भाउक हुए। इस आखिरी एपिसोड में सर Amitabh Bacchan के शब्द कुछ इस प्रकार थे जो की सभी के दिल को छू गए। “होता हे आज के जो विदा करते हे उनका दिल बहुत रोता हे। मुझे याद हे जब हमने यह दौर शुरू किया था तब कभी कभी मन में यह ख्याल आता भी था की एक दिन इस दौर का आखिरी दिन होगा। में Amitabh Bacchan इस दौर के लिए इस मन से आखिरी बार कहने जा रहा हु शिवरात्रि शिवरात्र।
kaun banega crorepati 2023 winner
14 साल के एक बच्चे ने प्रसिद्ध शो kaun banega crorepati 2023 में ₹1 करोड़ का सबसे कम उम्र का विजेता बनकर इतिहास रच दिया। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के 8वीं कक्षा के लड़के मयंक ने Amitabh Bacchan द्वारा आयोजित कार्यक्रम के 15वें एपिसोड में दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया जब उसने 16वें प्रश्न का सफलतापूर्वक उत्तर दिया और भव्य पुरस्कार जीता। उनकी उपलब्धि के बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके बारे में बताया और यहां तक कि युवा खिलाड़ी की प्रशंसा भी की।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के 8वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र मयंक लाल ने केबीसी जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से ₹1 करोड़ की राशि जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। मनोहर लाल खट्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, प्रतिभाशाली बेटे के पिता से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी और मयंक को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
KBC में भाग कैसे करे?
- जब कभी kaun banega crorepati शो का announcement होता हे तो सर Amitabh Baccahn का प्रोमो Sony India चैनल के द्वारा दिखाया जाता हे और इस शो में कैसे भाग लेते हे इस के बारे बताया जाता हे। निचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप इस शो में भाग ले सकते हे। kaun banega crorepati शो के हॉट सीट तक पहुंचने के लिए आप के पास ४ स्टेज होते हे।
- १) सबसे पाहिले Sony TV पर इस शो के लांच होने से पाहिले सवाल पूछा जाता हे और जिस किसीको इस प्रतियोगिता में भाग लेना हे उसको इस सवाल का सही जवाब SMS या Sony Liv TV के app द्वारा देना होता हे।
- २) दूसरे पड़ाव में जिस किसी ने इस सवाल का जवाब सही दिया हे इन लोगो को Computer Programming के द्वारा अगले पड़ाव में भेजा जाता हे और इन लोगो को KBC Team द्वारा टेलीफोन से कुछ सवाल पूछे जाते हे और इन्हे कुछ अपने बारे में जानकारी देनी होती हे और फिर Computer Programming द्वारा जिन लोगो ने सही जवाब दिया हे उनको अगले पड़ाव में भेजा जाता हे।
- ३) जिन लोगो को Computer Programming के द्वारा तीसरे पड़ाव में चुना जाता हे इन लोगो को Online Audition देना होता हे जिसमे General Knowledge सवाल पूछे जाते हे और इस Audition में video के माध्यम से आपने बारे में पूछा जाता हे.
- ४) तीसरे पड़ाव के विजेता को एक personal Interview देना होता हे और इस पड़ाव में जितने वाले को आखिर में हॉट सीट तक भेजा जाता हे और इन्हे सर Amitabh Bacchan के साथ इस प्रतोयोगिता भाग लेने का मौका मिलता हे।
अमिताभ बच्चन केबीसी से कितना पैसा कमाते हैं?
जैसे की हमने आपको बताया था की यह शो साल २००० से शुरू हुवा था और सर Amitabh Bacchan जी ने साल २००० में एक एपिसोड करने के लिए लगभग २५ लाख रूपये डिमांड किये थे और यह बढ़ते बढ़ते अभी ४ से ५ करोड़ प्रति एपिसोड पहुंच गयी हे, जो की जिस प्रकार से इसे सर Amitabh Bacchan होस्ट करते हे उस हिसाब से सही भी और इन्होने ही इस शो को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया।
केबीसी में कितनी राशि काटी जाती है?
अभी हम जान लेते हे की अगर कोई इस शो में कुछ राशि जित जाता हे तो उसे आखिर में कितनी राशि मिलती हे। अगर कोई प्रतियोगी इस शो में १० लाख से कम की राशि जित लेता हे तो उसे जीते हुए राशि से ३०.९ प्रतिशत टैक्स काट के राशि दी जाती हे। और जो प्रतियोगी इस शो में १० लाख से ज्यादा राशि जित लेता हे तो उसे जीते हुए राशि से ३३.९ प्रतिशत टैक्स काट के राशि दी जाती हे।
1 thought on “Kaun Banega Crorepati 15 के आखिरी एपिसोड में सर Amitabh Bacchan फुट फुट कर रोके भावुक हुएI ये था उनका आखिरी शब्द..”