FASTag update 2024 -आगर आप के पास कार या कोई भी वाहन है जिसे लेकर आप एक रोड या हाईवे पर निकलते हैं तो आपको पता ही होगा कि रोड पर गाड़ी चलाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है जिसके लिए पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लग के टोल देना पड़ता था लेकिन टेक्नोलॉजी में बदलाव और सरकार की कोशिशें की वजह से अब Fastag की मदद से चंद सेकंड में टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है आज तो लगभग सभी गाड़ियों पर आपको Fastag लगा हुआ दिख जाएगा जिसके जरिए कुछ सेकंड्स में आपका टोल टैक्स कट जाता है और आप आगे बढ़ जाते हैं लेकिन अब आपको सावधान करने वाली बात आपका Fastag बंद हो सकता है वह भी 31 जनवरी के बाद किसी भी वक्त I
KYC FASTag new Rule
जी हां यह जानकारी सरकार की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सप्रेस से साझा की गई है तो अगर आप नहीं चाहते कि आपका Fastag बंद हो और आपको एक बार फिर टोल नाके पर लंबी लाइनों में लगना पड़े तो आपको जल्द उसे पर ध्यान देना होगा क्या करना है क्या करना होगा वह भी हम आपको बताएंगे Iदेखिए Fastag के माध्यम से टोल संग्रह को सुरक्षित करने के तमाम प्रयास किए गए Iसरकार की तरफ से उसको और मजबूत करने के लिएसरकार ने अब यह अनिवार्य कर दिया है कि जिन फास्ट टैक्स की केवाईसी पूरी नहीं हुई है उनको 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा Iइसलिए आप भी 31 जनवरी से पहले अपने फास्ट्रेक केवाईसी को पूरा करने नहीं तो टोल टैक्स देने में दिक्कत होगी और सफर में भी परेशानी हो सकती है Iनेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए अपडेट में वन व्हीकल वन फास्ट ट्रैक की वहीं पर जोर देते हुए कहा गया है कि अपूर्ण केवाईसी वाले फास्ट टैग यानी कि जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हुई है उनको 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों के द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और इस सुविधा से बचने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की नवीनतम फास्ट्रेक का केवाईसी पूरा कर ले Iसरकार के इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा इसमें यह भी कहा गया है कि केवल नवीनतम फास्ट टैग अकाउंट ही सक्रिय रहेगा I आगे की सहायता या सवालों के लिए फास्ट टैग यूजर निकटतम टोल प्लाजा या अपने संबंध जारी करता बैंक के टोल फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैंऔर अपने फास्ट टैग की केवाईसी को पूरा कर सकते हैं I
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हाल में शिकायत मिली थी कि एक ही गाड़ी के लिए कई फास्ट टैग्स जारी किए गए हैं और केवाईसी भी नहीं कराई गई जिसके बाद नही ने इस कदम को उठाया है Iबयान में इस बात पर भी रोशनी डाली गई है कि फास्ट टैक्स को कभी-कभी जानबूझकर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है Iसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि देश में फास्ट टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में क्रांति लाई है I 98 फ़ीसदी के पेनिट्रेशन रेट और आठ करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के साथ फास्ट टैग काफी तेज सिस्टम बन गया है I
वन व्हीकल वन फास्ट ट्रैक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो लोग चलते हैं उनके लिए आसानी होगी और नेशनल हाईवे पर उनको और एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा तो अब आप भी हो जाइए सावधान और किसी भी परेशानी से बचने के लिए तुरंत अपनी गाड़ी का फास्टैग अपडेट कीजिए और केवाईसी पूरी करवाइए और हैप्पी ड्राइविंग I
FASTag के लिए KYC अपडेट करने के निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
आधार कार्ड
NREGA का काम का कार्ड, जो राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो.
इसके अलावा, आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की कॉपी भी दिखानी होगी.
How to update your KYC details for FASTag
अपने FASTag जारी करने वाले बैंक से संपर्क करें.
नजदीकी बैंक शाखा जाएं.
KYC अपडेट फॉर्म लें.
फॉर्म भरें.
फॉर्म जमा करें.
इसके आलावा आप ऐसे ऑनलाइन भी अपडेट करवा सकते हो Iइसके लिए आपको ttps://fastag.ihmcl.com/ वेबसाइट पे जा करआपकी KYC अपडेट करवा सकते हो I