हमारा देश भारत में करीब ४० करोड़ के आसपास UPI यूजर हे। भाजी मार्किट से लेकर होटल तक हम मोबाइल UPI Payment का उपयोग करते हे इसीलिए पॉकेट्स में कॅश रखना जरुरु नहीं समजते थे। २०२३ में १६ लाख करोड़ के करीब UPI ट्रांज़ैक्शन हुई थी इसके साथ साथ UPI फ्रॉड के केसेस में भी बढ़ोतरी हुई। साइबर क्राइम के अनुसार इन १६ लाख करोड़ ट्रांज़ैक्शन में से ३० हजार करोड़ रूपये की चोरी फ्रॉड के माध्यम से हुई हे। जैसे जैसे UPI ट्रांज़ैक्शन बढ़ेगी वैसेही फ्रॉड का प्रमाण भी बढेग़ा इसी का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने फ्रॉड केसेस को कण्ट्रोल करने के लिए और UPI पेमेंट की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कुछ नए नियम १ जनवरी २०२४ से लागु करने की घोषणा की हैं। RBI ने MPCI के माध्यम से UPI पेमेंट्स की लिमिट घटाने से लेकर कोण कोण से UPI app बंद होंगे उसकी जानकारी हम आपको देंगे।
यूज़ नहीं करने वाले UPI के Apps बंद होंगे
इस नियम के तहत २०२३ में जितने भी UPI app का उपयोग आपने नहीं किया था उसको भारत सरकार द्वारा बंद किया जायेगा। इस नियम के अनुसार Google pay ,Phone pay ,PayTM , Amazon pay आदि APP को अगर आपने १ जनवरी २०२३ से लेकर ३१ दसम्बर २०२३ के बिच में एक बार भी ट्रांसक्शन के लिए उपयोग नहीं किया होगा तो उसे सिक्योरिटी कारण से बंद किया जायगे।
Reduce in Daily payment limit डेली पेमेंट लिमिट काम की जाएगी
UPI पेमेंट्स पे अभी भारत सरकार द्वारा डेली पेमेंट पर लिमिट लगाई जाएगी। अभी नए नियम के तहत आप दिनभर में सिर्फ १ लाख तक का ट्रांज़ैक्शन कर सकते हे।
Special UPI Payment Limit स्पेशल पेमेंट लिमिट
स्पेशल पेमेंट लिमिट के नए नियम के अनुसार आप दिनभर में ५ लाख तक का ट्रांजक्शन कर सकते हे। स्पेशल पेमेंट लिमिट में स्कूल और कॉलेज फी ,हॉस्पिटल बिल्स आदि का पेमेंट्स एक दिने में ५ लाख तक कर सकते हो
Transaction Settlement Time for UPI Payment
Transaction Settlement Time यह एक UPI पेमेंट्स में बड़ा बदल रहेगा। RBI ने बढ़ते साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदल किया हे जिसके तहत जनवरी २०२४ से २ हजार रुपये के ऊपर वाले ट्रांज़ैक्शन को पूरा करने में ४ घंटे का समय लगेगा। अभी तक हमें UPI payments में जल्द ही पैसा मिल जाता था परन्तु अभी हमें ४ घंटे का समय लग सकता हे। इस नियम के अनुसार नए व्यक्ति के साथ अगर आप २ हजार के ऊपर के ट्रांज़ैक्शन करते हे तो आपको ४ घंटे का समय लगेगा I लेकिन अगर आपने किसी पुराने व्यक्ति के साथ UPI पेमेंट करते हो तो तुरंत ही ट्रांज़ैक्शन पूरा हो जायेगा Iयह नियम सिर्फ नए व्यक्ति के साथ होने वाले ट्रांज़ैक्शन के लिए हे यह नया व्यक्ति कोई भी हो सकता हे जैसे की दुकानदार , होटल का मालिक अदि.. लेकिन अभी सवाल यह हे की अगर ४ घंटे का समय लगेगा तो कोई भी UPI पेमेंट्स का ऑप्शन अपने ग्राहकों के लिए नहीं रखेगा।
UPI payment Transaction Cancelled Option UPI ट्रांजक्शन कांसेल्लेड ऑप्शन
यह एक और बड़ा नियम किया गया हे इसके तहत अगर आपने कोई भी UPI पेमेंट्स की हे तो उसे आप ४ घंटे के अंदर वापस अपने अकाउंट में मंगा सकते हे। यह एक अच्छा नियम हे, जिन लोगो किसी ने फ्रॉड ट्रांजक्शन किया या किसी ने गलती से किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांफर किये हे तो उसे वो लोग ४ घंटे के अंदर वापस अपने अकाउंट में मंगा सकते हे। लेकिन इसका एक नुकसान भी जसै की अगर आपने कोई होटल में खाना गए हो तो आपको UPI पेमेंट्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा और आपको पुराने तरीको से पेमेंट्स डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करना पड़ सकता हे।
बैंक अकाउंट नाम UPI में डिस्प्ले होगा
अभी से जब भी कभी UPI पेमेंट करोगे तो आपको उसका असली नाम दिखाई देगा मतलब बैंक अकाउंट में जो उसका असली नाम हे वो दिखाई देगा। इस वजेसे दुकानदार और ग्राहकों के बिच में भरोसा और बढ़ेगा।
UPI Credit Line UPI क्रेडिट लाइन
UPI पेमेंट करने के लिए आपके बैंक में पैसा होना जरुरी था लेकिन २०२४ से अब आप बैंक को रिक्वेस्ट देकर क्रेडिट ले सकते हो। बैंक आपको यह क्रेडिट आपका सिबिल स्कोर देखकर आपको क्रेडिट बैलेंस दे सकता है। इसका मतलब अभी UPI पेमेंट को आप क्रेडिट कार्ड जैसे भी उपयोग कर सकते हे।
UPI ATM for UPI payment
२०२४ से RBI ने जापान में स्तिथ HITACHI कंपनी के साथ सहयोग किया हे। इस कंपनी के सहायता से पुरे भारत में कोई भी ATM से UPI QR कोड से ATM से पैसे भी निकल सकते हे।
UPI Transaction Charge UPI ट्रांज़ैक्शन चार्जेज
इस नियम के अनुसार अगर किसीने UPI क्रेडिट का उपयोग करके UPI वॉलेट में पैसे जमा कराये और आपने UPI पेमेंट करोगे तो आपकी १. १ % सर्विस चार्ज कटेगा।
UPI payment Tap & Pay UPI पेमेंट के लिए TAP ऑप्शन मिलेगा
जैसे की आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड को tap करके पेमेंट कर सकते हो वैसे ही आप आपका मोबाइल TAP करके UPI पेमेंट्स को कर सकते हो।